स्लीपर बस और मेक्स लोडर में आमने सामने से टक्कर आधा दर्जन घायल,दो लोडर सवार गंभीर घायल हॉस्पिटल में बंगाल से तीर्थ यात्रा पर निकली थी बस।
फ़िरोज़ाबाद थानां शिकोहाबाद के NH 2 राष्ट्रीय विद्यालय के सामने आज सुबह ही तीर्थ यात्रियों से भरी बस NH 2 पर इटावा की तरफ से आगरा की तरफ जा रही थी एटा चौराहा पर ओवरब्रिज क्षित ग्रस्त होने के कारण बस दूसरी साइड जा रही थी तभी आगरा की तरफ से आ रहा मेक्स लोडर बस से टकरा गया,बस में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई लोडर बुरी तरह फस गया जिसमें चालक परिचालक गंभीर घायल हो गये जिन्हें हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है,वन्ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दोनो वाहनों को सड़क से हटा दिया है घायल को हॉस्पिटल भेज दिया सवारियों को सुरक्षित राष्ट्रीय विद्यालय में रोक दिया है।
About Author
Post Views: 204