फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गुुरूवार को जगदम्बा नगर किरन मैरिज होम बाली गली में विगत वर्षो से अनदेखी के चलते महापौर व नगर आयुक्त के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया। वहीं क्षेत्रिय जनता के साथ नगर निगम मेयर का पुतला दहन किया गया।
गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद (महासंघ) के प्रांत सह मंत्री पं. वीनेश एवं जिला प्रभारी जितेन्द्र राघव के नेतृत्व में जगदम्बा नगर किरन मैरिज होम बाली गली रैपुरा रोड पर वार्ड नं. 3 के गली निर्माण पिछले 2 वर्षों से लगातार शिकायत होने के बाबजूद ना होने पर आज महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा अनदेखी किये जाने से नाराज वार्ड की जनता के द्वारा रोष प्रकट करते हुऐ नारेबाजी की। साथ ही महापौर का पुतना दहन किया गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के प्रांत सह मंत्री पंडित दिनेश भाई ने कहा कि नगर निगम पिछले काफी वर्षों से भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हो चुका है। अगर वार्ड नंबर 3 में अति शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो बहुत जल्द उनके खिलाफ एवं नगर निगम प्रसासन के खिलाफ स्थानीय जनता के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। पुतला दहन के दौरान बजरंग दल पूर्व विभाग संयोजक लालू चैधरी, कल्पना राघव, संजू देवी, सुशीला देवी, सोनू देवी, मीरा देवी, रामवती देवी, मंजू कुशवाहा, अल्पेश राघव, बॉबी राघव, मिथिलेश कुमारी, श्यामवती, पवन, महेश, सुरेश राठौर, सोवरन सिंह दिवाकर, सत्येंद्र यादव, छोटेलाल राजपूत आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh