नोएडा- नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ने 11 माह की बच्ची की जान ली, वहीं महिला को भी आई गंभीर चोटें, घायल महिला का नाम डॉक्टर सफ़ा जो ओला कार में सवार होकर अपनी 11 माह की बच्ची के साथ जा रही थी तभी तेज रफ्तार KIA कार ने ओला कार में मारी भीषण टक्कर मारकर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढी,हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल ओला कार चालक व महिला डॉक्टर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, तो वहीं KIA कार चालक को भी आई चोटे, मुकदमा दर्ज थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 2 के पास गोल चक्कर पर हुआ हादसा।
About Author
Post Views: 189