जौनपुर- जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में शौचालय बनाने के विवाद में चचेरे भाई ने दो सगी बहनों पर गड़ासे से हमलाकर हत्या कर दी, घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर रणविजय सिंह थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।

बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुकरिहांव गांव में दो भाई शिवशंकर पांडेय और रमाशंकर पांडेय के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह घर से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर रमाशंकर पांडेय शौचालय का निर्माण करा रहे थे। जानकारी होने पर पहुंचे शिवशंकर पांडेय ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों भाइयों में वाद-विवाद होने लगा। दोनों परिवारों के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। रमाशंकर पांडेय के बेटे आशीष पांडेय ने गड़ासे से हमलाकर शिवशंकर की बेटी पूर्णिमा पांडेय और अंतिमा पांडेय की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आशीष फरार हो गया। सिंह थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। दो हत्याओं के बाद से गांव में एहतियातन भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh