फिरोजाबाद। बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा शहर की जन समस्याओं को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर नगर निगम की सीमा क्षेत्र में लोगों की जन समस्या के समाधान किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेड को सौंपा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लोधी रामकृष्ण राजपूत के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारीयों के द्वारा नगर निगम एवं नगर निगम में शामिल 13 ग्राम सभाओं की बढ रहे भ्र्रष्टाचार एवं जनसमस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेड को ज्ञापन सौंपां। जिसमें उन्होने नाले पुलिया से सदर तहसील जाने बाली सडक पर जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने, ग्राम सभा आवादी की जमीन पर शमसान घाट का निर्माण कराये जाने, सदर तहसील से गोविन्द नगर जाने वाले मार्ग का निर्माण कराये जाने, जाटवपुरी चैराहे से आकाशवाणी रोड का सी.सी निर्माण कराये जाने, नई आबादी क्षेत्र में जल भराव की समस्या का दूर करने, नगर निगम ट्बैल आॅपरेटरों ठेकेदार द्वारा लिये जा रहे 12 घण्टे कार्य को आठ घण्टे किये जाने के साथ ही नगर निगम में शामिल सभी 13 ग्राम सभाओं में व्याप्त जन समस्याओं एवं नगर निगम में शामिल रहना ग्राम सभा में शमसान की जमीन पर दबंगों से कब्जा मुक्त कराकर शमसान घाट का निर्माण करये जाने आदि मांग की है। इस दौरान सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, नीरज यादव, मंजय यादव, योगेन्द्र यादव, सूर्य प्रकाश रावत, राजीव यादव, विपिन यादव, राजकुमार यादव, अर्जुन प्रताप वर्मा, अर्जुन चैधरी, मौ. हाशिम, सौरब यादव, बृजेश यादव, आलोक वर्मा, संकल्प यादव, सत्यदेव यादव, अशोक कुमार सविता, पुष्पराज यादव मौजूद रहें

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh