उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले फ़िरोज़ाबाद के शिवम रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गई ,इस दौरान ब्यापारी ने मांग की है सरकार उनकी मद्दत करे ,कुछ अधिकारी कानून के नाम पर परेशान कर रहे है
बुधबार को उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल फ़िरोज़ाबाद पहुचे ,जहा प्रेस बार्ता के दौरान मीडिया को बताया है त्रिसूत्री फार्मूले पर ब्यापार काम करेगा ,संम्मान सुरक्षा ओर फार्मूले पर करेगा,कोविड के बाद ब्यापारी उभरने की कोशिश कर रहा है लेकिन कुछ अधिकारी परेशान कर रहे है ऐसे में सरकार ब्यापारियों का साथ दे
About Author
Post Views: 312