फिरोजाबाद। बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली एस.आर. के इंटर काॅलेज से निकाली गई। रैली का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडिट्स के अलावा कई स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता रैली ब्रांड एम्बेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया, (ई.एल.सी) सहायक नोडल हिमांशु शर्मा व कॉलेज के प्रधानाचार्या डी.पी.एस राठौर के निर्देशन में निकाली गई। रैली का शुभारम्भ एसडीएम सदर मनोज कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। जिसमें बच्चें लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे। कार्यक्रम में एसडीएम सदर ने कहा कि युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य है। महिलाओं को विशेष अभियान के तहत जोड़ा जाना है। इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप फेसबुक आदि के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा। रैली में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh