फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में लगातार चलाए जा रहे व्यापक मतदाता जन जागरूकता अभियान की श्रंृखला में बुधवार को अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय सिविल लाइन से जनपद स्तरीय बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बाइक रैली में सैकड़ों की संख्याओं में युवाओं पूरे जोश-खरोश के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व मेें सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने एवं मतदाता जनजागरूकता को सफल बनाने के उददेश्य से हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तकतियों के साथ उद्घोष करते हुए चल रहे थे। बाइक रैली जिला मुख्यालय, ग्राम कनैटा, मौढा, आसफाबाद चैराहा एवं शहर के विभिन्न चैराहों होते हुए जैन मन्दिर पर आकर समापन हुई। बाइक रैली आयोजन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत छुटे हुए अर्ह मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करना। वहीं मृत अथवा शिफ्टेड, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम विलोपित, नाम व पता आदि संशोधन के साथ शत-प्रतिशत मतदाता सूची शुद्ध करने का कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है। इसमें जनपद के सभी मतदेय केंद्रों पर बीएलओ व पदाभिहीत अधिकारियों को तैनात किया गया है जो घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर फाॅर्म भरने व भरवाने का कार्य कर रहंे है। उन्होने कहा कि इसके लिए आगामी 21 व 27 नवम्बर विशेष दिवस के रूप में आयोजित किए जाएगंे। जिसमें बीएलओ व पदाभिहीत अधिकारी अपने अपने मतदेय केन्द्रों पर मतदाता नामावलियों को लेकर बैठंेगे। रैली में बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, खण्ड शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद, सहित बीआरसी सिविल लाइन के सभी अध्यापक-अध्यापिकाऐं सहित बडी संख्या में युवा बाइकों के साथ मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media