फिरोजाबादं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक एस.आर.के इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। है। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंथन किया गया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित एनपीएस के धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षक साथियों से चलने का आवाहान किया गया। बैठक में शिक्षकों ने पदोन्नति एवं विनमतीकरण प्रोन्नत वेतनमान आदि समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष ने उनकी समस्याओ का समाधान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया है। जिला मंत्री राजीव शर्मा ने बैठक में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापकों से आह्वान किया है कि 30 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुंचकर आयोजन को सफल बनाना है। बैठक में राजीव शर्मा जिला मंत्री, सुरेश कुमार मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव ऑडिटर, गोपाल दत्त शर्मा, ग्याप्रसाद भारद्वाज, पंकज भारद्वाज, कोमल सिंह, रघुवीर सिंह, राजकुमार उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, अनुपम शर्मा, डा. सभाजीत सिंह, मोहम्मद जीमल, डा. तारिक हुसैन, मिन्नत जहां, निर्मला यादव, सुनीता चैधरी, सुषमा, महेश चंद शर्मा, अनुपम पचैरी, सतपाल सिंह यादव, विनोद यादव, मनु यादव, गोविंद दुबे, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh