फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के उर्वसी टाकीज के पास दुकान का ताला चटका कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बारदात को दिया अंजाम,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी
बुधबार की सुबह थानां दक्षिण के उर्वसी टाकीज के पास उस समय सम्सनी फेल गयी ,जहा अज्ञात बदमाशों ने गजक की दुकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम दे डाला ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,पीड़ित ने बताया है बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर प्रबेश किया और 15 हज़ार की नकदी के साथ अन्य सामान पर हाथ साफ किया है ,पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
About Author
Post Views: 302