फिरोजाबाद। गांव राजा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव के द्वारा ग्राम राजा ताल के मुख्य बाजार में सामुदायिक सुलभ शौचालय बनाये जाने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी सदर ब्लाॅक को एक पत्र सौंपा है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव बताया कि ग्राम राजा का ताल औद्योगिक क्षेत्र है लगभग 30 गांव का स्थानीय बाजार है। गांव में तीन राष्ट्रीय कृत बैंक व डाकघर भी है। साथ ही जिले के कई कारखाने भी इसी रोड पर हैं। प्रतिदिन हजारों स्त्री एवं पुरुष अपने-अपने काम से आते हैं। परंतु इनके लिए इस मार्ग पर कोई भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय नही है। उन्होने बताया कि पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा खंड विकास अधिकारी सदर ब्लॉक को कस्बा राजा का ताल में सड़क के किनारे भूमि चिन्हित कर सार्वजनिक सुलभ शौचालय मूत्रालय बनवाए जाने के आदेश दिए थे। परंतु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही जमीनी स्तर पर नहीं हुई है। साथ ही तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में भी समस्या के समाधान के लिये शिकायती पत्र दिया गया था। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी व पंचायत सचिव के द्वारा पशु अस्पताल के पास जगह को चिन्हित कर सर्वजनिक शुलभ बनाये जाने के आदेश सबन्धित अधिकारियो को दिये गये थे। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नही हो सका है। इस दौरान अजय यादव, आलोक यादव, वरुण यादव, रितेश यादव, रजत जैन, दीप सिंह मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh