फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रमेश नगर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर विगत रात्रि में चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी, आभूषण चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रमेश नगर निवासी रिटायर्ड बैंक मैंनेजर आशाराम के घर रात में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लगभग दो लाख की नगदी ओर जेबरात पूरा सामान लगभग बीस लाख की कीमत का चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड जांच में तहकीकात कर रहा है, पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर मे आसाराम का बेटा अंकित रहता था, जो बड़े भाई के पास सैफई चला गया था। पहले पड़ोसी लाल सिंह के घर चोरी के उद्देश्य से ताले तोड़े जगार होने से चोर भाग निकले। उसके बाद चोरो ने आशाराम के घर को निशाना बनाया चोर आराम से चोरी करते रहे। पीड़ित का कहना घटना में करीब बीस लाख की चोरी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयाना किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh