फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हाॅल में निगम की कार्यसमिति की बैठक महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कार्यसमिति के सदस्यों ने नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को उजाकर करते हुए नगर में हुए विकास कार्य में अनियमितिओं के बारे में सवाल उठाये। वहीं कई अधिकारियों की शिकायत भी की गयी।
मंगलवार को नगर निगम की कार्यसमिति की बैठक अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई। बैठक में महापौर नूतन, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, उपसभापति योगेश शंखवार के अलावा कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में वार्ड नम्बर 70 के पार्षद ने तो इतना कहा कि हमारे वार्ड में पाॅच व चार लाख तक के ही विकास कार्य कराये जा रहे है। वही वार्ड नम्बर 49 की पार्षद द्वारा छः प्रस्ताव की सूची को दर्शया गया जिसमें भगवान राम की राज्य गद्दी स्थल का निर्माण कार्य, शहर के घंटाघर का विकास राम द्वार के साथ पंप आपरेटरों की समस्यों को भी उठाया। कई पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे है। उपसभापति कार्यालय पार्षद कक्ष में ठेकेदारों की बैठने की आवाज को भी बुलन्द किया गया। मुख्य रूप से बैठक में वार्ड नम्बर 12 में झलकारी बाई द्वार निर्माण, पेयजल पुर्नगठन यांेजना के अन्तर्गत छालनन्दपुर स्थित राॅ-वाटर पमिपंग पर पानी पहुंचने, नवीन नहर की सिल्ट सफाई, मच्छर जनित, तम्बकू उत्पादक लाइसेंस आदि प्रस्ताव थे। कई प्रस्तावों को आगामी बोर्ड मीटिंग में पास होने की बात महापौर नूतन राठौर द्वारा की गयी। राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh