फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर एक बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली फिरोजाबाद ब्लॉक से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहा, आसफाबाद चैराहे होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची। जहाॅ कर्मचारी संघ द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल की जाने, सफाई कर्मचारियों को प्रधान से मुक्त किये जाने की मांग की है।
मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह, जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष पंकज करौतिया के नेतृत्व में विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन विकास खंड फिरोजाबाद से किया गया। जो कि सुहागनगर, सुभाष तिराहा, आसफाबाद होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची। जहाॅ पर संगठन के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाल की जाने, सफाई कर्मचारियों को प्रधान से मुक्त किये जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। साथ ही कहा यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 23 नवम्बर को बसों के माध्यम से लखनऊ में समस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सरकार के विरूद्व आवाज बुलंद की जायेगी। इस दौरान जगवीर सिंह संरक्षक संयुक्त परिषद, प्रमोद शर्मा जिलाध्यक्ष संयुक्त परिषद, जितेन्द्र कुमार यादव जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी सांघ, शौर्यदेव यादव जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ, मुसद्दत, प्रदीप पांडेय, दिनेश यादव, संजय सोनी, शिवा मैसी, अनिल बाल्मीकि, मुकेश सविता, मुकेश बाल्मीकि, देवेन्द्र सविता, अनिल बघेल, बृजेश करौतिया, महेश, बबलू परमानंद, हरीशंकर, जुगेश, छोटेलाल, रंजीत कुमार, यशपाल, संदीप बाल्मीकि के साथ-साथ महिला मोर्चा की ओर से रागनी देवी, बबीता सैनी, रूबीना, परवीन, साधना देवी, रेखा देवी, गुडडी देवी आदि मौजूद रहे।