फिरोजाबाद। समाजवादी छात्र सभा द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र एसआर के पीजी काॅलेज प्राचार्य के माध्यम से कुलपति डा. भीमराव अम्बेडकर को भेजा है।
सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा कि जिस तरीके से आए दिन छात्र-छात्राओं की समस्याएं बढ़ रही है। सरकार कतई ध्यान नहीं दे रही है। इसी तरीके से अगर छात्रों का उत्पीड़न होगा समाजवादी छात्रसभा हमेशा इसी तरह छात्रों के साथ उनके हक की लडाई लड़ेगी। साथ ही एस आर के पीजी काॅलेज के प्राचार्या को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एडमिशन सीटों में बृद्धि, छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जाए, स्पोर्ट्स गेम, साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था आदि समस्या समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्रजीत सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष छात्रसभा, प्रशांत यादव महानगर अध्यक्ष, पवन कुमार जिलाउपाध्यक्ष, अभिनव पसवानी जिला सचिव, पंकज यादव, विवेक कुमार, नरेंद्र कुमार, शिब्बू यादव, अभिषेक यादव, सचिन राज, सौरव गुर्जर, हिमांशु गुर्जर, मोहित वर्मा, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh