शिकोहाबाद। नगर के नारायण इंटर कॉलेज व नारायण महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने जल ही जीवन विषय पर जागरूकता रैली निकाली। रैली में सैकड़ो की संख्या में एनसीसी के केडिट सामिल थे।
सोमवार को नारायण इंटर कॉलेज तथा नारायण महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जल जीवन विषय पर एक रैली निकाली। रैली कर्नल टी वाई एस बेदी तथा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभात कुमार ढल के निर्देशन में निकली। रैली को नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वी.के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का संचालन लेफ्टिनेंट विवेक पुंडीर तथा लेफ्टिनेंट भानु प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह ने किया। रैली में कैडिट्स जल को बचाएगा, ये समझदार कहलाएगा। जल को बचाना है, देश को खुशहाल बनाना है। जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे। जागरूकता रैली नारायण महाविद्यालय से शुरू होकर तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, एटा तिराहा, भगवंत वाला बाग, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक तिराहा, नगर पालिका, नारायण होटल होते हुए महाविद्यालय पर जाकर सम्पन्न हुई। रैली में लगभग 150 कैडेट्स ने भाग लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh