लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ मंगलवार को होने वाला है। पीएम मोदी दोपहर 1 बजकर 35 मिनिट पर एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंत्री सतीश महाना, मंत्री जय प्रताप सिंह, मंत्री धर्मवीर प्रजापति शामिल होंगे। साथ ही सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
6 लेन का एक्सप्रेस-वे भविष्य में हो सकता है 8 लेन
22500 करोड़ की लागत से 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर तक बना है,जो वाराणसी और प्रयागराज को भी जोड़ेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा जो गाजीपुर में NH-31 पर स्थित हैदरिया गांव पर खत्म होगा। ये गांव यूपी-बिहार बॉर्डर से 18 किलोमीटर पहले पड़ता है। एक्सप्रेस-वे अभी 6 लेन का बनाया गया है, जिसे भविष्य में 8 लेन भी किया जा सकता है। दावा है कि इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगेंगे। यूपी सरकार के मुताबिक, अक्टूबर 2018 में इसका काम शुरू हुआ था और तीन साल में इसे पूरा कर लिया गया।
सफर तय करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगेगा
एक अनुमान के मुताबिक, 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सफर तय करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगेगा। इस एक्सप्रेस-वे से सरकार को टोल से 202 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। फिलहाल लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यानी अभी कुछ दिन यह सफर मुफ्त रहेगा। लेकिन बाद में टोल टैक्स वसूलने का काम निजी कंपनी को दिया जाएगा। यह कंपनी जल्द प्रति किमी के हिसाब से टोल की दरें तय करेगी और इसके बाद टोल बूथ पर टोल लगेगा। माना जा रहा है कि इसकी दरें लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे की दरों के आसपास ही रखी जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज
इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है। इस एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान भी उतारे जा सकेंगे। इसके लिए सुल्तानपुर में 3.2 किमी लंबी और 34 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी भी तैयार की गई है। जरूरत पड़ने पर वायुसेना इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल लैंडिंग और उड़ान भरने के लिए कर सकती है।