फिरोजाबाद। वल्र्ड ट्रेड पार्क जयपुर राजस्थान में 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित पाँचवें आई.एम.ए.एस. इंटरनेशनल कराटे चेम्पियनशिप-2021 में सुदिति ग्लोबल अकादमी के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक राहुल कुमार एवं उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के सात छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आरती जरेडा एवं अवतार धाकरे ने स्वर्ण पदक जीता कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं अंकित बघेल ने रजत पदक, सत्या सिंह, आयुषी शर्मा एवं कीर्ति चैधरी की छात्रों ने कास्य जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। साथ ही वल्र्ड चेम्पियनशिप के लिए चयनित हुए। विद्यालय के प्रबंधक कुसुमवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. कमल कौशिक ने सभी छात्रों एवं उनके कोच राहुल को बधाई देते हुए हर्ष प्रकट किया।
About Author
Post Views: 228