फ़िरोज़ाबाद
डीएपी खाद की समस्या अब फ़िरोज़ाबाद में चल रही थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीएपी खाद साधन सहकारी केंद्र पर भेज दी गई है,आज हमने साधन सहकारी समिति जलोपुरा पर जाकर देखा तो वहां किसानों को लाइन लगाकर डीएपी खाद दी जा रही थी,किसानों का कहना है कि करीब 1 महीने के बाद यहां dap खाद आई है लेकिन खाद बराबर सबको मिल रही है,थोड़ी समस्या यह है कि कई दिन से खाद नहीं आई थी
इसलिए भीड़ ज्यादा है इसलिए लोगों को सुबह से नंबर लगाना पड़ रहा है,लेकिन खाद बराबर सबको मिल रही है कोई अव्यवस्था ना हो इसलिए पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
About Author
Post Views: 315