फ़िरोज़ाबाद के थानां मक्खनपुर क्षेत्र कर जाफ़राबाद में चुनावी रंजिश के चलते घर मे घुशकर महिला को जमकर पीटा,घायल महिला को उपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा लाया गया है
चुनाबी रंजिस का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला है थानां मक्खनपुर के जाफराबाद का ,जहा नरेश नामक ब्यक्ति के घर मे घुशकर हमला कर दिया,जिसमे सुनीता नामक महिला के गम्भीर चोटें आई है ,आरोप है वोट न देने की रंजिश को लेकर मारपीट की है ,महिला के पति ने अपनी जान किसी तरह भाग कर बचाई,आरोप पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बजह पीड़ित को ही 151 में पाबंद कर दिया है पीड़ित महिला को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर लाया गया है
About Author
Post Views: 368