जनपद में कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के नहीं चल सकता – बीएसए फिरोजाबाद
जी हाँ हम आपको बता दे कि फिरोजाबाद जनपद में लगभग 30% ऐसे स्कूल है जो लगभग बिना मान्यता के चल चल रहे हैं ,और और बीएसए साहिबा कह रही हैं कि हमारे जनपद में कोई भी ऐसा स्कूल नहीं है जो बिना मान्यता के चल सके। जी हां आपको बता दें कि कई स्कूल ऐसे है जिनकी मान्यता तो केवल प्राइमरी की है ,लेकिन वो प्री प्राइमरी की कक्षाएं भी चला रहे हैं और साथ ही जूनियर हाईस्कूल और इंटर तक की कक्षाएं भी चला रहे हैं आखिर ऐसा क्यों? बीएसए साहिबा के पास समय नहीं है यह सब चेक करने का और यहां तक कि कुछ तो स्कूल संचालकों ने यह तक कह डाला कि हमारी मानता प्री प्राइमरी की नहीं है और जूनियर की नहीं है या फिर भी प्री प्राइमरी के 25% Rte के एड्मिसन क्यों आ रहे है ऐसे में क्या कहा ,जाए या किसकी कमी मानी जाए इस बात की ,जब इस बारे में bsa साहिबा से बात की गई उन्हें साफ तौर से पल्ला झाड़ लिया। क्या फिरोज़. जिले में ऐसे ही चलेगी शिक्षा सेवाए?