उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुपालन में माननीय श्री संजीव फौजदार, अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 14-11-2021 को “आजादी के अमृत महोत्सव” समापन के उपलक्ष्य में एवं बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं मुख्यालय एवं जैन मंदिर फिरोजाबाद से तहसील फिरोजाबाद तक प्रभातफेरी एवं साइकिल रैली को तहसीलदार फिरोजाबाद द्वारा हरी झंठी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें पैरा विधिक स्वयं सेवकों एवं नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद के सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। स्वयं सेवी संस्था की श्रीमती सीमा गुप्ता एवं कल्पना राजौरिया द्वारा भी विशेष सहयोग किया गया। दिनांक 11-12-2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी प्रचार प्रसार किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में अवगत कराया। प्राधिकरण द्वारा रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पर महिलाओं हेतु विधिक सहायता KIOSK पर भी विधिक सेवा कार्यक्रम द्वारा विधिक सहायता प्रदान की गयी एवं महिलाओं को इस कार्यालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया एवं प्रचार पर्चों को वितरण भी निशुल्क किया गया।