फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के त्रिलोक पुर में एक ब्यक्ति को कथित लोगो ने मारी गोली ,जिसमे ब्यक्ति गम्भीर रूम से घायल हुआ है ,घटना के पीछे शादी कराने के लिये दिए रुपये मांगने को लेकर बताया जा रहा है
थाना टूंडला के गाव त्रिलोकपुर में शनिबार की देरशाम उस समय सनसनी फैल गयी ,जब अमरपाल नामक ब्यक्ति को कथित चार लोगों ने गोली मार दी ,जिसमे अमरपाल के टाँग में गोली लगने से घायल हुआ है ,घायल को ऊपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ,बताया जाता है आरोपी भिखारी लाल को 2 साल पहले अपने बेटे की शादी कराने के लिये 35 हज़ार रुपये दिए थे,शादी न कराने पर बीते दो दिन पहले रुपये मांगे थे ,इसी बात को लेकर भिखारी लाल ने आने 3 साथियो के साथ मिलकर बारदात को अंजाम द दिया ,
About Author
Post Views: 200