फिरोजाबाद। शनिवार को महापौर ने वार्ड नं. 31 में लगभग सात लाख 35 हजार रूपए की धनराशि से थर्मोप्लास्टिक एवं हाॅटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वे वित्त की धनराशि से कराया जायेगा।
मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पाषद के संग वार्ड नं. 31 में सर्विस रोड पर यूनिक लाईट से ओम अपार्टमेंट तक तथा एल.आई.सी. के पीछे नानू उपाध्याय वाली सड़क में थर्मोप्लास्टिक एवं हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा में निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदगण सुनील मिश्रा, गेंदालाल राठौर, विनोद राठौर, अशोक राठौर, सुबोध दिवाकर, संतोष राठौर, अवर अभियन्ता विभोर कुमार, अजीत अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, ललित मोहन बंसल, मोहित अग्रवाल, डा. आर.बी. शर्मा, राजीव अग्रवाल, संजय मित्तल, दीपक झां, आशीष शर्मा, नितिन चैहान, अनिल माहौर तथा अमन तिवारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh