फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, (ई.एल.सी) सहायक नोडल हिमांशु शर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियात के अंतर्गत डीएवी इंटर काॅलेज में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता डीएवी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डा. उपेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। हिमांशु शर्मा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्तेजित हो तथा वोटर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए कराई गई है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी का मतदान करना आवश्यक है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिव कुमार, द्वितीय रनवीर सिंह एवं तृतीय स्थान किशोर राय ने प्राप्त किया।
About Author
Post Views: 190