प्राइवेट स्कूलों को 25 % आरटीई के तहत नहीं मिलने वाला है कोई भी पैसा – बीएसए फिरोजाबाद
जी हां कारण जानकर सभी प्राइवेट स्कूल संचालक चौक जाएंगे ।यही कहना है बीएसए फिरोजाबाद मैडम का, कि अभी तक शासन से कोई भी आदेश नहीं आया कि इस साल के साथ साथ पिछले 2 वर्षों का भी पैसा प्राइवेट स्कूल संचालकों को मिल पाएगा क्या? इस बारे में जब फिरोजाबाद जिले की बीएसए साहिबा से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर से बताया कि अभी हमारे पास नहीं है कोई सूचना कि प्राइवेट स्कूलों को 25 पर्सेंट RTE के तहत विगत सालों का और इस साल का पैसा मिल पाएगा या नहीं, इस सूचना को सुनते हैं सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है, अब देखना यह है कि सरकार बदलने से पहले या चुनाव से पहले क्या प्राइवेट स्कूल संचालकों को खुश कर पाएगी यह सरकार या नहीं?
About Author
Post Views: 279