जिलाधिकारी ने मतदेय केंद्रों व बूथों का संघन निरीक्षण कर विशेष पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा।

बीएलओ घर-घर जाकर छूटे मतदाताओं का भरवाए फॉर्म वहीं मृतक मतदाताओं का नाम सूची से कराएं विलोपित

जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के साथ शनिवार को विशेष पुनरीक्षण दिवस पर मतदेय केंद्र मक्खनपुर, नवादा सहित अनेकों बूथों का किया औचक निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि वह पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ा जाए,जेंडर रेसियो पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीएलओ घर घर जाकर सर्वे करे और 18 से ऊपर के लोगो का नाम जोड़े । नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अभियान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh