उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार में माननीय श्री संजय फौजदार अध्यक्षता जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 13-11-2021 को कृषक इंटर कालेज पोखरा फिरोजाबाद पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में बालिकाओं व बच्चों हेतु विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती जया शर्मा द्वारा अवगत कराया कि बेटी-बेटा अब कई अंतर नहीं है बेटिया पढलिखकर आगे निकल रही है, हमारे प्रदेश की राज्यशल-अन्यच्च पदों पर या अपनी सेवाएं दे रह एबीएसए रत्नगिरि ने अवगत कराया कि हनको बह से ही परेशानी में घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर मुकाबला करना चाहिए घबराने से काम और बिगड़ता है उपजिलाधिकारी श्री डा०बुशरावानों द्वारा अवगत कराया कि बालिकाओं के लिए निशुल्क शिक्षा विधिक सेवा त्या सरकार द्वारा की गयी है इसके अंतर्गत बच्चों को निशुल्क शिक्षा मान भोजन ड्रेस कापी किताब बजाफा आवास आदि की वस्था की गयी उन्होंने यह भी अवगत करा कि हमारे संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है) हमारे देश में बटिया का प्रतिशत बेटो से कम है इसका मुख्य कारण प्रतिबन्धित होते हुए भी भ्रूण हत्या है, उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अचल में अधिकतर परिवार घर पर ही क इससे अधिकतर महिलाएं प्रसव के समय अपना बच्चे का जीवन है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हर प्रकार की यवस्था है इसके लिए लाने व से जाने के लिए 108 एम्यूल की भी सु है, उन्होंने परिवार मुखिया से भी अपने बच्चों को भला बुरा समझाने का अपेक्षा की इसमें उनके परिवार की ही भलाई है। श्री अभिषेक श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी टूण्डल्य द्वारा अवगत कराया कि इन कार्यक्रमों का उदय समाज के हर वर्ग को समान रूप से न्याय प्राप्त हो सभी को संविधान में समान अधिकार है इनके प्रचार-प्रसार हेतु यह कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ला सभी अपने गाव मुहल्ले में इसका प्रचार प्रसार करें खुद भी लाभ प्राप्त करें एवं गरीब बेसहारा लोन को भी इन बातों से करावे सुश्री दीक्षी चौधरी सिविल जज जूडिफिरोजाबाद द्वारा अवगत कराया कि इस कार्यालय समाज के निर्धन व निर्बल वर्ग को निःशुल्क अधिक अन्य वाद वहन किए जाते को अपने अंदर की हीन भावना निकाल देना चाहिए वह किसी से कम नहीं है आज दश से बड़े पद पर आसीन है उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि हमार विधान में सभी बर के अधिकार व कर्तव्य है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है हम सभी को आदर्श संस्थाओं राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करना चाहिए अदालत नहीं आए याद सुलह समझौते से निस्तारण कराया जाता है अभी जो न्यायालय के समक्ष हैन स्तर पर एक पत्रकार दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने को और बुरे स्पर्श के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया और कहा कि अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति इस प्रकार का दुआहार करता है की आपने अपनेत को अवश्य अवगत कराये अगर कोई सुनवाई नहीं होती तो 1080p 181 व 100 नम्बर पर काल कर अवगत करा सकते है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अगर आपके आसपास कोई महिला प्रताडित होती है तो आप घरलू हिंसा से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते है। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आजाद सिंह, अपर जिला जज / नाइट आफीसर, लोक अदालत द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 11.12.2021- राष्ट्रीय लोक अदालत को आयोजन जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से पारिवारिक दुर्घटना प्रतिकार बाद श्रम, वैवाहिक भरणपोषणजस्व स्टाम्प बैंकवण विद्युतय अन्य लघु आपराधिक यादों का निस्तार कराया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि इस कार्यालय के महिलाओं बच्चों गरीबों कमजार वर्ग के व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता व सलाह प्राप्त बनायी जाती है। श्री उमाशंकर बाबाजी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कविता पाठ किया गया। स्कूल प्रबन्धक श्री बजेश उपाध्याय द्वारा कहा कि हमारे देश के अनगिनत लोग आजादी की लड़ाई में शहीद हुए हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में सहयोग करना है।बसे कहा कि मन लगाकर पाई करें मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। श्री रमेश कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य द्वारा भी सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एन०सी०सी०केडिट स्काउट गाइड द्वारा साइकिल रेल भी निकाली भयो ।

बाद, धारा 138एन०आई०एक्ट मोटर

इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवाओं की जानकारी वाले प्रत प, संविधान के मूल कर्तव्य कोविड-19 व सरल कानूनी ज्ञानमाला की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया।

(मिनाक्षी सिन्हा)

प्रभारी सचिव / सिवि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद |

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार