फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सैकड़ो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एसएन बिजली घर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ड्यूटी पर वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के दक्षिणांचल जिला महामंत्री संतोष बिहारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल को लिखे पत्र में मांग करते हुये कहा है कि दो वर्ष पूर्व होली के अवसर पर संविदाकर्मी व अन्य दो लोगोें को मदिरापन करते हुये कुछ लोगों के द्वारा उनका फोटो सोसल मीडिया पर प्रकाशित कर दिया गया था। जिसमें मदिरापन के समय उर्जा मंत्री का वैनर साइट में रखा हुआ था। इसी का संज्ञान में लेते हुये तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता ने अन्य लोगो पर कार्यवाही करते हुये संविदा लाइन मैन प्रीतम सिंह का माफीनामा लगाते हुये अन्य विद्युत उपकेन्द्र पर स्थानान्तरित कर दिया गया था। लेकिन उनके स्थान्तरण के बाद आये नवनियुक्त अधीक्षण के द्वारा प्रीतम सिंह के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के लिये अधिशासी अभियन्ता को पत्र जारी किया गया था। जिसको लेकर प्रीतम सिंह के द्वारा माफीनामा लगाते हुये मण्डल कार्यालय का प्रेषित कर दिया गया था। उसके बाद भी अधिकारी के द्वारा प्रीतम सिंह संविदाकर्मी एवं संगठन के जिलाघ्यक्ष के विरूद्व कर्यवाही करते हुये कार्य से मुक्त करने के आदेश परित कर दिये गये। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारियांे में रोष व्याप्त है। सैकड़ो संविदा कर्मचारियों ने आज एसएन बिजली पर धरना देकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से प्रीतम सिंह संविदाकर्मी एवं संगठन के जिलाघ्यक्ष को बहाल किये जाने की मांग की है। धरना देने वालों में जयवीर सिंह बघेल, महेश वर्मा, कौशलेंद्र, संतोष बिहारी, अनिल कुमार, राजेश यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, कौशल किशोर, मनोज यादव, पुष्पेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh