फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के ट्रामा के समीप फ़ायनेश की क़िस्त बकाया पर रास्ते मे बाइक छिनने पर बीच रॉड पर हुई जमकर मारपीट,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

बीच रॉड हो रही मारपीट की तस्वीर है थानां उत्तर के ट्रॉमा सेंटर के समीप सर्विस रोड की , शुक्रबार की दोपहर दो पक्षो में उस समय लात घुसे ओर चप्पलों से मारपीट हो गयी ,जब बजाज फ़ायनेश कंपनी के कुछ कर्मचारीयो ने बाइक सवार श्यामबीर को रोकर बाइक की चाबी निकाल ली ,फिर क्या था ,सर्विस रोड मल्ल युद्ध का मैदान बन गया ,मामले को लेकर करीव 20 मिनट तक हंगामा होता रहा ,मौके पर पहची पुलिस ने दोनों पक्षो को हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुट गई है ,बताया जाता है मटसेना निबासी गौतम सिंह ने बजाज फ़ायनेश बाइक को लिया था ,जिसकी क़िस्त न चुकाने पंर फायनेंस कंपनी के कर्मचारियो ने गुंडई के दम पर बाइक छिनने की कोशिश कर डाली ,पुलिस मामले की जांच कर रही है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh