फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कार्यालय घर संसार पर संपन्न हुई। बैठक में 14 नवम्बर को बुलंदशहर में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश महासचिव व प्रभारी अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव प्रभारी आशुतोष ने बताया कि आगामी 14 नवंबर को बुलंदशहर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसको उत्तर प्रदेश की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। जिसमें जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, महानगर कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, ग्राम पंचायत कमेटी, बाढ़ कमेटी एवं फ्रंटल संगठनों की सभी कमेटियों के लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। हमें 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनानी है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा जनपद का एक-एक कार्यकर्ता भरपूऱ मेहनत करेगा और हर गांव-गांव घर-घर कांग्रेस की बात हमारी प्रभारी की 8 प्रतिज्ञा को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा महानगर से हर वार्ड से कार्यकर्ता 14 नवंबर को बैठक में उपस्थित रहेगा। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, जिला सचिव जगदीश वाल्मीकि, महिला जिला अध्यक्ष योगेश दिवाकर, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, वरिष्ठ कांग्रेसी शशि शर्मा, धर्मसिंह यादव, रामशंकर राजोरिया, मोहित राजपूत, हेमंत निषाद, धीरेंद्र जुरैल, संगीता पाल, भभूति सिंह बघेल, चोब सिंह वर्मा, संतोष लोधी, रामखिलाड़ी बॉस, संजय सिंह यादव, बकार खालिक, लाला राइन गांधी, जाहिद मिर्जा, आकाश आजाद, साहिल रहमान, जफर शेख, विजय चतुर्वेदी, मोअज्जम परवेज, मोहसेन अनवर, अवनीश यादव, संतोष कुमार राजपूत, प्रदीप कुमार द्विवेदी, डॉक्टर संजीव कठेरिया, कमलेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh