फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने चैकिंग व दंबिश के दौरान कई लोगांें को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। वही कई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना नसीरपुर क्षेत्र में तमंचे से फायर करने की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अभियुक्त अनिल यादव उर्फ साधू पुत्र रामाधार निवासी अब्बासपुर थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला नंदे से अभियुक्त आशीष को गिरफ्तार कर कव्जे से 11 लीटर अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराब, 02 प्लास्टिक की कटटी (कैन) भरी हुई है व 15 पउआ अपमिश्रित देशी शराब से भरे बिना रेपर के व 03 पन्नी सफेद प्लास्टिक की शराब से भरी हुई व 30 प्लास्टिक की पन्नी खाली व 01 किलो यूरिया बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा संबंधित वारंटी अभियुक्त फतेह सिंह पुत्र बृजवासी, कैलाशी पुत्र दीपचंद्र निवासीगण ग्राम कटिनर थाना बसई मोहम्मदपुर को गिरफ्तार किया गया हैं, जिन्हेंयायालय में समय से पेश किया जाएगा। थाना एका पुलिस टीम द्वारा भी वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें पंांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें थाना कोतवाली देहात एटा सत्यवीर सिंह पुत्र तहसीलदार निवासी महाराजपुर थाना एका नीरेश पुत्र रामखिलाड़ी निवासी नगला नाहर, जालिम सिंह पुत्र नन्नूआ सिंह निवासी नगला रंधॉर थाना एका सतेंद्र पुत्र रूपसिंह निवासी नगला रंधौर, रामभरोसे पुत्र लालाराम निवासी नगला रंधौर थाना एका आदि को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना जसराना पुलिस टीम विगत रात्रि में 08 वारंटीओं अजय कुमार पुत्र विद्याराम, वीरेश उर्फ रामविरेश पुत्र भगवान दास निवासी ग्रान नगला लालजीत थाना जसराना, सत्यपाल पुत्र सूरज सिंह ,गुलाम मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन निवासी पाढम थाना जसराना ,राजपाल पुत्र सोवरन सिंह, बबलू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम शाहपुर बिजेन्द्र सिंह पुत्र दीप सिंह निवासी नगला बन्धा ,विजेन्द्र सिंह पुत्र दीप सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद को गिरफ्तार गया है। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण अनार सिंह पुत्र सिंहराज सिंह न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh