फिरोजाबाद। भारत सरकार की सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड जो कई महत्वपूर्ण योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सीएससी द्वारा आयोजित ओलम्पियाड प्रतियोगिता वर्ष 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में पांच लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बृहद स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त भी कई भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध करवाए गए। मुख्य विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित व बिज्ञान से संबंधित थे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के बहु आयामो से जोड़ना था। अपने विलक्षण ज्ञान व तर्क शक्ति के अद्धभुत क्षमता से भगवान सिंह शुशीला देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा नेहा सारस्वत ने हिंदी विषय मे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया। इस अवसर पर सीएससी राज्य प्रमुख अतुलित राय के निर्देशन में राज्य मुख्यालय से पधारे मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह, मनीष निगम एवं स्कूल प्रधानाचार्या ममता देवी द्वारा छात्रा को पुरस्कार रूप में लेपटॉप एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर सीएससी राज्य परियोजना प्रवन्धक रजत मिश्रा, जिला प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, रवि मौर्या जिला समन्वयक,अनुज सिंह ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh