फिरोजाबाद। गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर गौशाला मे हवन और पूजन आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिला गौसेवको द्वारा पूजन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
गौशाला गांधी पार्क चैराहा एवं यमुना किनारे सोफीपुर पर गोपाष्टमी महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। गौ-माता का पूजन के साथ हवन संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में गो सेवक श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री आर्यन्द्र ने अपने संबोधन में कि कहा गौमाता मैं सभी देवी देवताओं का वास होता है। सही मायने में गौमाता स्वयं एक चलता फिरता देवालय स्वरुप है। स्वदेशी सेना के प्रमुख विनय शर्मा ने बताया कि गोमूत्र से कैंसर जैसी बीमारी शर्तिया तौर पर समाप्त हो जाती है क्योंकि गोमूत्र में एक महत्वपूर्ण तत्व करक्यूमिन पाया जाता है। जो कैंसर की बीमारी में सबसे अधिक लाभ पहुंचाता है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की गो को हम माता के स्वरूप मानते हैं। वास्तविकता यही है कि गौमाता से प्राप्त होने वाले पंचगव्य अमृत के समान है। गौ संवर्धन परिषद के प्रांतीय मंत्री दिनेश भारद्वाज ने कहा गौमाता की सेवा से बड़ा कोई पूर्ण और सेवा कार्य नहीं है। गौशाला कमेटी के सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि गौ सेवा से सेवक का जीवन धन्य और भाग्यशाली होता है वह लोग बहुत भाग्यशाली है। जिन्हे गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष विष्णु बंसल एडवोकेट, हनुमान प्रसाद गर्ग, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, देवेश भारद्वाज, राकेश शर्मा, दिनेश चंद्र लहरी, पुरुषोत्तम शर्मा, पंडित शिव नारायण, आचार्य नरेंद्र सक्सेना, राकेश तिवारी, ममता शर्मा, ओमप्रकाश शंखवार, शशिकांत शर्मा, कन्हैया तिवारी, राजकुमार पहलवान, राजेश कुमार, अशोक कुमार अग्रवाल, मनोज मित्तल, हर्देश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण के साथ शाम को गौ-माता की आरती और दीपमालिका का आयोजन किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh