फ़िरोज़ाबाद के SRK डिग्री कालेज परिसर में इंदिरा गांधी स्टेटि अध्यन केंद्र का किया गया शुभारंभ ,इस मौके के गणमान्य लोग मौजूद रहे
फ़िरोज़ाबाद शहर और शिक्षा के मामले में भी अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है ,बुधबार फ़िरोज़ाबाद के SRK डिग्री कालेज को एक ओर बड़ी सौगात मिली है ,कालेज प्रशासन के अथक प्रायशो से इंदिरा गांधी नेशनल स्टेटि केंद्र का शुभांरभ किया गया,इस मौके पर एक कार्यक्रम मे आयोजन किया गया ,जिसमे माध्यम से कालेज प्रशासन ने बताया है कि नगर को इस तरह सौगात से शिक्षा का स्तर बढेगा
About Author
Post Views: 751