फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर के गांव जेबड़ा में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट ,दो महिलाये हुई लहूलुहान ,ऊपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
मामला है थाना मक्खनपुर के गाव जेबड़ा का ,जहा बुधबार की सुबह पारिवारिक झगडे में दो महिलाये घायल हुई है ,लक्ष्मी पत्नी तेजबहादुर ओर संगीता पत्नी मोनू के बाइक को लेकर झगड़ा हो गया ,जिसके चलते देबरानी ओर जिठानी के बीच मारपीट हो गयी ,दोनों पक्षो ने थानां मक्खनपुर पुलिस को तेहरीर दे दी है ,घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
About Author
Post Views: 301