पुलिस कस्टडी में खड़े यह चार युवक जिन पर चोरी करने का आरोप लगा है,और पुलिस इन्हें जेल भेज रही है,दरअसल पूरा मामला थाना रसूलपुर क्षेत्र का है,जहां एक नग बेचने वाले दुकानदार के यहां दो युवक काम करते थे तो उन्होंने यह प्लान किया कि दुकानदार के यहां करीब 24 सौ पैकेट नग आया हुआ है इसे हम चुरा लेते हैं और ओर उसे बेच देंगे जिससे हम पर काफी रुपया आ जाएगा,लेकिन कहते हैं कि जैसी करनी वैसी भरनी दुकान में काम करने वाले दो शातिर नौकरों ने 24 सौ पैकेट नगों को चुराया और एक व्यक्ति को बेचने का प्रयास किया जब पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर दुकान में काम करने वाले दो चोरों को उठाया और उनसे पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया, पुलिस ने इस घटना में चार चोरों को जेल भेजा है और जो चोरी का माल था उसे बरामद कर लिया है,यह नग चूड़ी ओर कड़े पर लगाया जाता है,इन 2400 नगों के पैकिट 5 लाख रुपये है।