फ़िरोज़ाबाद सुहाग नगर स्थित भगवान परशुराम पार्क मैं गंदगी का अंबार लगा हुआ है मेयर नूतन राठौर तथा नगर आयुक्त द्वारा भूमि पूजन करने के बाद तथा टेंडर हो जाने के बाद भी पार्क में कोई काम होता हुआ नहीं दिख रहा है चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा था आवारा पशु विचरण कर रहे थे यहां तक की दीपावली के त्यौहार पर भी पार्क की सफाई नहीं की गई नगर निगम की इस तरह की उदासीनता देखकर ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं कई सामाजिक संगठनों ने मिलकर आंशिक धरना दिया तथा जनप्रतिनिधियों के लिए एवं नगर निगम में तैनात उच्चाधिकारियों की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन भी किया गया बाद में कुछ नगर निगम के अधिकारी धरना खत्म कराने हेतु पहुंचे लेकिन उनसे बात नहीं की गई महापौर को बुलाने की बात कही तब मेयर नूतन राठौर ने जाकर आश्वासन दिया ठेकेदार को फटकार लगाई एवं नगर निगम के कर्मियों को भी निर्देश दिए और ठेकेदार को बुलाकर उस से जवाब मांगा ठेकेदार ने 10 दिन का समय मांगा सभी पदाधिकारियों द्वारा 20 दिन का समय देते हुए कहां गया कि अगर यह कार्य पूर्ण नहीं होता तो पुनः आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा कार्यक्रम में रवि शर्मा जितेंद्र शर्मा द्विजेन्द्र मोहन शर्मा के के शर्मा रविंद्र शर्मा सोनू शर्मा हर्षित नगायच पारुल शिवम शर्मा पुनीत भारद्वाज शिवकुमार भारद्वाज अशोक गर्ग सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय सौरभ लहरी पूजा शुक्ला अनुपम शर्मा मनोज शर्मा नीता पांडे विक्रम पचौरी प्रशांत शर्मा सोनू शर्मा अमित शर्मा ध्रुव शर्मा प्राप्ति शुक्ला हरिशंकर तिवारी प्रशांत तिवारी प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान नीरू पहलवान सचिन पचोरी रमाकांत उपाध्याय सहित मनोज शर्मा अजीत अग्रवाल कालू गुप्ता पार्षद सुनील मिश्रा दिलीप मिश्रा मोहित शर्मा सहित सैकड़ों विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे तथा सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और चेतावनी दी कि अगर काम निश्चित समय पर पूरा नहीं होता है तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh