वाराणासी पूरे देश में दीपावली के पर्व को बड़े ही धूम – धड़ाके के साथ मनाया जा रहा था तो वहीं बनारस में एक परिवार में वज्रपात टूट पड़ा जब तीन भाईयों वाले संयुक्त परिवार के फ्लैट में भीषण आग लग गई, और उस अग्निकांड में प्लूटो नामक एक पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई। लालवानी परिवार में संयुक्त रूप से तीन भाई एक साथ ही महमूरगंज क्षेत्र के शिवाजी नगर के बगल की संत झूलेलाल नगर में रहते हैं, उन्होंने एक कुत्ते को भी पाल रखा था लेकिन दीवाली की रात फ्लैट में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान तो हुआ ही साथ ही उस पालतू कुत्ते प्लूटो की भी दर्दनाक मौत हो गई। फ्लैट में लगी आग से लालवानी परिवार के पालतू कुत्ते प्लुटो की दर्दनाक मौत से परिवार के सदस्य इस क़दर शोकाकुल थे कि उन्होंने दीपावली नहीं मनाई।

लालवानी परिवार के सबसे बड़े सदस्य दिलीप कुमार लालवानी ने बताया कि वो अपने तीनों भाइयों के साथ महमूरगंज क्षेत्र की शिवाजी नगर कालोनी के बगल में ही स्थित संत झूलेलाल नगर में रहते हैं। उनका कंफेक्शनरी का व्यापार है और सभी भाई मिलकर व्यापार करते हैं, सभी एक साथ तीन फ्लैटों में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली को हमलोग अपने पालतू कुत्ते प्लुटो को फ्लैट में बांध कर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा करने जा रहे थे कि बीच रास्ते में सूचना मिली कि हमारे फ्लैट में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि रात साढ़े सात बजे के करीब जैसे ही आग की सूचना मिली हमलोग भागे भागे वापस आये लेकिन तब तक आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि हम कुछ न कर सके और मेरा पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया और मेरा पालतू कुत्ता प्लुटो भी उस आग का शिकार हो गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिलीप लालवानी का रोते रोते बुरा हाल था, उनका कहना था कि उनकी जिंदगी भर की पूंजी तो गई, साथ ही उनके परिवार का बेहद अहम हिस्सा रहा उनका पालतू कुत्ता प्लूटो भी मर गया।

दिलीप लालवानी की बेटी दिशा का भी अपने पालतू कुत्ते प्लुटो के लिए रो रो कर बुरा हाल हुआ था, वो किसी भी तरह से अपने पालतू कुत्ते प्लुटो को बचाने के लिए गुहार लगा रही थी। बार बार उस विकराल आग में जाने का प्रयास कर रही थी कि किसी भी तरह उसके कुत्ते को बचा लिया जाय लेकिन आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया था कि किसी ने भी फ्लैट में जाने की हिम्मत न जुटा पायी। दिशा ने रोते हुए इंडिया न्यूज को बताया कि वो प्लूटो को राखी बांधती थी और उसने उसे अपने बच्चे की तरह पाला था लेकिन हम उसे बचा नही पाये, जिसका उसे बहुत ही दुःख है। प्लुटो की हुई दर्दनाक मौत से दिशा इस कदर मर्माहत थी कि उसने बताया कि जब हमें आग की थोड़ी सी तपन बर्दाश्त नहीं होती तो मेरे प्लूटो को कितना कष्ट हुआ होगा।

वहीं दिलीप लालवानी के पुत्र देवेश लालवानी ने बताया कि प्लूटो की हुई दर्दनाक मौत से हम सभी परिवार के लोग सदमे में है। देवेश लालवानी का कहना था कि प्लूटो बहुत ही समझदार और हिम्मती डॉग था, वो मेरी बुलेट बाइक की आवाज सुनकर चौकन्ना हो जाता था कि मैं आ गया। देवेश ने कहा कि मेरा फ्लैट तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया, साथ ही उनका पालतू कुत्ता भी इस आग का शिकार हो गया।

देवेश लालवानी दिलीप कुमार लालवानी के छोटे भाई सुनील लालवानी भी इस घटना से बेहद हतप्रभ थे। उन्होंने इंडिया न्यूज से बताया कि वो और उनके बड़े भाई दिलीप लालवानी ने बहुत मेहनत करके इस फ्लैट को बनवाया था लेकिन आग ने सब जलाकर राख कर दिया। अपने पालतू कुत्ते प्लूटो के बारे में भावुक होते हुए उन्होंने बताया कि वो बहुत छोटे से उनके पास आया था और उन्होंने उसे गोद में खिलाया था लेकिन अब उसकी यादें ही रह गई हैं।

दिलीप लालवानी के छोटे भाई की पत्नी, कृति लालवानी ने इंडिया न्यूज से बेहद दुखी होते हुए बताया कि इस घटना ने हमलोग को झकझोर दिया है, उन्होंने कहा कि उनका पालतू पेट इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। कृति ने कहा कि इस बार की दीपावली ऐसी बीती है कि अब डर लग रहा है कि अगले साल की दीपावली कैसे बीतेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण की उपस्थिति में समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं पुलिस / प्रशासनिक अधिकारियों एवं भारी मात्रा में अन्य जनपदों से आए

preload imagepreload image