फिरोजाबाद। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद एवं यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य जीआईसी कॉलेज ग्राउंड इटावा में मैच खेला गया। जिसमें एल टाउन शिकोहाबाद ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
जिसमें यूथ क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 197 रनों का लक्ष्य रखा। यूथ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अकरम खान ने बेहतरीन 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली एवं इफ्तिखार ने 45 रन बनाकर बखूबी साथ निभाया। साथ ही हर्ष यादव ने 19 रनों का योगदान दिया। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों में कमल मुनि, मुकुल यादव, मोहित यादव दो-दो विकेट लेने में सफल हुए। वही सचिन कुमार एवं प्रदीप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज मुकुल यादव एवं मोहित यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवरों में जीत दर्ज कराई। जिसमें मुकुल यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 74 गेंदों में 18 चैकों की मदद से 104 नाबाद शतक लगाया। वहीं दूसरी छोर पर मोहित यादव ने 81 गेंदों में 3 छक्के 9 चैकों की मदद से 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम पाराशर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी एवं यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सीरीज जीती। आज का मैच एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर मुकुल यादव को दिया गया। यूथ क्रिकेट एकेडमी के शशांक पाठक एवं एल टाउन क्रिकेट एकेडमी के कोच पावन शर्मा की देखरेख में सभी मैच संपन्न हुए।

About Author

Join us Our Social Media