फिरोजाबाद। दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में जमकर खरीददारी हुई। महिलाओं ने घरों का सजाने के लिए बंदनवार, आर्टिफिशियल फूल, दीया, रंगोली आदि की जमकर खरीददारी की। वहीं बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार भी खुश नजर आए।
बुधवार को सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। महिलाओं ने घर को सजाने के लिए सजावट का सामान खरीदा। वहीं काॅस्मेटिक की दुकानों पर सामान खरीदती दिखाई दी। महिलाऐं व युवतियां बंदनवार, दीपक, आर्टिफिशियल फूलों को पंसद करती दिखाई दी। वहीं बाजारों में 50 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक की बंदनवार है। वहीं बाजारों में मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की दुकानों पर भी भीड़ रही। शहर के शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, कोटला रोड, रामलीला चैराह, जलेसर रोड, करबला, सुहागनगर आदि बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों अपनी क्षमतानुसार मिठाई, खील-खिलौने, बच्चों के लिए कपड़े आदि सामनों की खरीददारी की।

पटाखों की हुई जमकर खरीददारी
फिरोजाबाद। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर गांधी पार्क में सजी पटाखों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। इस बार कोविड व डेंगू महामारी के चलते गांधी पार्क में लगने वाले पटाखा बाजार में दुकानों बहुत कम लगी है। वहीं पटाखों पर मंहगाई की वजह से लोग पाॅकेट मनी से हिसाब से खरीददारी कर रहे है। वहीं हाॅल-साॅल की पटाखों की दुकानों पर भी ग्राहकों जमकर भीड़ रही। लोगों ने बच्चों के लिए फूलझड़ी, अनारा, सीता गीता, चक्कर, राॅकेट, धरती मार, माचिस बम आदि की खरीददारी की।

बाजारों में कोविड को लेकर रखी सर्तकर्ता
फिरोजाबाद। कोविड महामारी को देखते हुए बाजारों में महिलाऐं व युवतियां सर्तकर्ता बरते दिखाई दी। उन्होंने मुंह पर मास्क लगाकर ही बाजारों मेें खरीददारी की। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों से बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने पर जोर दिया गया है। जिससे कोविड संक्रमण को लेकर लोग संचते रह सकेे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh