फिरोजाबाद। धनतेरस का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं शहर के बाजारो सुबह से लेकर ग्राहको की भीड़ दिखाई दी। सबसे ज्यादा लोगों ने इलैक्ट्रोनिक एवं बर्तनों की खरीददारी की।
मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया। वहीं शहर के शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, चंद्रशेखर मार्केट में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने दीपावली पर घर को सजनों के लिए बंदनवार, आर्टिफीशियल फूल, मिट्टी के दीपक, रंगोली आदि सामानों की जमकर खरीददारी की। वहीं सोना-चाॅदी को धनतेरस के दिन खरीदने पर शुभ माना जाता है। तो कुछ लोगों ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार सोने-चाॅदी के गणेश-लक्ष्मी, चाॅदी सिक्का के अलावा डालर आदि खरीदा। वहीं बर्तन बाजार में भी महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। महिलाओं पीतल एवं स्टील के बर्तन खरीदे। इसके अलावा इलैक्ट्रोनिक आइटमों पर ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने पहले से फ्रीज, एलईडी टीवी, वांशिग मशीन आदि की पहले से ही बुकिंग करा दी थी। जिसको धनतेरस के दिन लेने पहुंचे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh