फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड़ की गाडियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर में गोविंद प्लाजा फर्नीचर को गोदाम है। बताया जाता है कि मंगलवार को अचानक गोदाम में किसी तरह आग लग गयी। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम से आग की जोरदार लपटे उठता देख आस पास के लोग सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना गोदाम स्वामी आनन्द मित्तल को मिली तो वह भी मौके पर आ गये। इधर सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड़ की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने जलकल विभाग के टैंकरों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी आनन्द मित्तल के अनुसार आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh