फिरोजाबाद : नगर के प्रतिष्ठित “दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज” में सोमवार को बीएड नवप्रवेशित छात्राओं के स्वागत में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवाओं के विषय में विस्तृत जानकारियां दी गईं। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज (वरिष्ठ खंड) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी प्रभारी सचिव फिरोजाबाद मीनाक्षी सिन्हा, दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.पंकज कुमार मिश्र, संजय व अन्य शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने एकजुट होकर “टीबी मुक्त भारत” का संदेश दिया और बीएड की नवप्रवेशित छात्राध्यापिकाओं के सम्मान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम व फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया।
प्रभारी सचिव/सिविल जज (वरिष्ठ खंड) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी प्रभारी सचिव फिरोजाबाद मीनाक्षी सिन्हा, दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.पंकज कुमार मिश्र व अन्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रभारी सचिव/सिविल जज (वरिष्ठ खंड) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी प्रभारी सचिव फिरोजाबाद मीनाक्षी सिन्हा ने जागरूक करते हुए कहा कि विधिक सेवाओं के लिए पात्रता की श्रेणी में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति नियमानुसार निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ ले सकता है। अनैतिक अत्याचार से पीड़ित, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ी जाति, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग एवं दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति, औद्योगिक श्रमिक अथवा भारत के ऐसे सभी नागरिक जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. राजश्री, श्रीमती निधि राजौरिया, सुश्री नितुल शर्मा, दीपक धर्मवंशी, डा0 यशपाल सिंह, डा0 वंदना सिंह, संजय उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय सहित तृप्ति राठौर, प्रियान्जली राठौर, जीतू राठौर, उरूज, प्रियान्शी, मोनिका, पिन्की, मोहिनी, खुशबू व अन्य छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।