फिरोजाबाद। जनपद में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिससे मिलावटखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। इसी के तहत सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार नौ नमूने सेंपल को लिए। छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
दीपावली का त्यौहार नजदीक है। मिठाईयों की दुकानों पर मिठाई बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है। वहीं त्यौहारी सीजन को देखने को हुये खाद्य विभाग भी सक्रिय नजर आ रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित बाइक से खोया ले जाते हुए जगवीर सिंह से खोया का नमूना संतोष कुमार एफएसओ ने लिया। सिविल लाइन स्थित कृष्णा मिष्ठान से छैना मिठाई का नमूना अनिल कुमार एफएसओ द्वारा लिया गया। रामगढ़ रोड स्थित खाद्य तेल के थोक विक्रेता अनस अली से सरसो का तेल एवं रिफाइंड, सोयाबीन तेल का नमूना लेकर करीब 100 किलो तेल सीज किया गया। कोटला रोड स्थित पार्थ डेयरी से खोया का नमूना लिया गया। वहीं संतोष कुमार सिंह ने जेपी मसाला हल्दी, अरूण मिश्रा ने जेपी मसाला का मिर्च, रविभान सिंह ने सरसो का तेल, अनिल शंखवार ने चाकलेटी बर्फी, खोया का नमूना लिया। इस तरह कुछ नौ नमूने लिए गए। खाद्य विभाग की टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने को अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कोई भी मिलावट करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh