फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का तिलक इंटर कालेज में बने बूथ का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम में लोकतांत्रिक परम्पराओं को ईमानदारी से निभायें और वोटर की महत्ता को जागरूक करें। प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है। उन्होने बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर को दायित्व सौंपतें हुए निर्दंेश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर घर-घर जाकर सर्वे करना सुनिश्चित करंे और मतदाताओं को जागरूक करे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर 7, 13, 21 एवं 27 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं के फार्म 6, 7, 8 व 8क भरवाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेेंगे। उन्होने मतदाताओं से कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में है वह उसे बूथ पर जाकर अवश्य देख लें यदि लिस्ट में नाम नही है तो फाॅर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना सम्मिलित करा लें और मतदाताओं से यह भी अपील की है कि इस कार्यक्रम व अभियान में बढ़ चढकर प्रतिभाग करें। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जादूगर देव एण्ड पार्टी एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप की ब्रांड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रवी सोनकर, लेखपाल दिनेश यादव, विजेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, उमेश राठौर, अयाज अहमद, संजय, समाजसेवी नितेश अग्रवाल जैन, सीमा गुप्ता, शीनू अग्रवाल, योगेंद्र प्रकाश जैन, जेपी मित्तल, शिक्षक नीरू सिंह, मंजू सिंह, पंकज भारद्वाज, सहायक नोडल ईएलसी हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।