फिरोजाबाद। जनपद में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये सड़क हादसों में दो मोटर साईकिलों सवारों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी हरिओउम दुबे (25) पुत्र राजकुमार दुबे अपने साथ अरूण गुप्ता (26) पुत्र महेश चंद्र के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर टूण्डला में चूड़ी की डेकोरेशन का काम करने गये थे। बताया जाता है कि तभी टूण्डला से लौटते समय अचानक राजा का ताल के समीप उनकी मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में मोटर साईकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक अरूण के परिजनों ने बताया कि उसके पिता किसी मामले में जिला जेल में निरूद्व है। अरूण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वही दूसरी घटना में थाना नारखी के रामपुर निवासी नीतेश कुमार (26) पुत्र शिवराज सिंह मोटर साईकिल पर सवार होकर गुडगांव से गांव वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि तभी थाना नारखी क्षेत्र के गांव रजावली के समीप अचानक मोटर साईकिल में एक ट्रोला से भिड गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh