फिरोजाबाद। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि माह नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का प्रथम चक्र 03 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सम्पन्न कराया जायेगा। सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 कि.ग्रा. गेंहू प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डों पर 03 किग्रा. चीनी (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर) प्रति कार्ड 18 रूपए-प्रति किलो की दर से कुल रू. 54 में वितरित की जायेगी। निःशुल्क खाद्यान्न व चीनी का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित कराया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। 15 नवम्बर को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। वितरण कार्य प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। सभी कार्डधारकों से अपील है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे तथा दुकान पर सेनिटाईजर, साबुन, पानी रखा जाये और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जाये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh