कब्जे से करीब दो क्विंटल बिजली का तार, घटना में प्रयुक्त एक ईको गाडी व तार काटने के उपकरण बरामद
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा बिजली के तार काटने वाले चार चोरो को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से करीब दो क्विंटल बिजली का तार, घटना में प्रयुक्त एक ईको गाड़ी व तार काटने के उपकरण बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से सूचना मिली कि ईको गाड़ी पर तीन चोर पचोखरा की तरफ से बिजली के तार काट कर बेचने के लिये रसूलपुर लेकर आ रहे है। सूचना पर 31 अक्टूबर को लालपुर मंडी गेट से चार चोरो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुये बिजली के तारों के पांच बंडल जिनका वजन एक क्विंटल 85 किलो, एक ईको कार, तार काटने की आरी व प्लास बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने वसीम पुत्र अख्तर खान निवासी नया बास थाना खैरगढ़, बंटी उर्फ बंटू पुत्र अगनलाल निवासी राठौर नगर थाना रसूलपुर, आनंद पुत्र रामखिलाड़ी निवासी किशन नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर, रंजीत पुत्र रामपाल निवासी ठेके वाली गली भरत नगर जलेसर रोड थाना उत्तर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक विकल सिंह ढाका, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, सिपाही लोकेश कुमार, रिक्रूटी कांस्टेबल रितुल, विशाल, चालक भवतोष कुमार आदि शामिल रहे। सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने बताया वसीम सरगना है। यह मलावन एटा से पहले भी जेल जा चुका है। यह लोग बिजली चली जाने के बाद अपने काम को अंजाम देते हैं। इन्होंने कई घटनाओं का अंजाम दिया है। यह तार को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh