फिरोजाबाद। विश्वशांति मानव सेवा समिति के मिशन शिक्षा की ज्योति के तहत मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का सम्मान समारोह श्रीमती गंगादेवी उ.मा. विद्यालय, गढ़ी तिवारी में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को साईकिल, द्वितीय को कुर्सी-टेबिल, तीसरे को ट्राफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, शिवदत्त शर्मा एवं समिति के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें आदित्य वर्मा फतेहाबाद प्रथम, राखी कुमारी बाह आगरा द्वितीय, राहुल कुमार उस्मानपुर फिरोजाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर सैक्शन व सीनियर सैक्शन से टॉप 10 प्रतियोगियों को स्कूल बैग के साथ, टॉप 60 प्रतियोगियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक एड. गुड्डू कुमार के साथ वक्ताओं में विष्णुप्रताप वर्मा, भूरीसिंह, मानिक चंद्र, एम.एस. एकलव्य, पवन श्रीवास्तव ने शिक्षा को केंद्र मानकर अपने विचार रखते हुए केरियर गाइडेंस दी। कार्यक्रम का संचालन जयकिशन सिंह एवं अध्यक्षता मूँगराम ने की। कार्यक्रम में रामकिशन, विमल लोधी, हिम्मत सिंह, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिकरवार, किशन, शीलादेवी, रामवला देवी, राखी कुशवाह, राजकुमारी, फरीन अशलम, माखन प्रधान, पिंकेश वर्मा, सोनू भाई, सचिन, पूनम देवी, रामकुमार, महेश चद्र आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh